राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश से रवाना किया हेमकुंट साहिब यात्रा का प्रथम जत्था

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 11:31 AM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा परिसर ऋषिकेश से हेमकुंट साहिब यात्रा के प्रथम जत्थे को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हेमकुंट साहिब की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा चरम पर है। पिछले वर्ष 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के दर्शन किए थे। इस वर्ष इससे भी अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि देवभूमि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो।

PunjabKesari

वहीं पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ एवं हेमकुंट साहिब के लिए रोप-वे का शिलान्यास करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताते हुए कहा कि इन रोप-वे के बनने से यात्रा सहज एवं सुगम होगी। कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन शुरू होने से हेमकुंट साहिब की यात्रा और सुगम होगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाई, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल एवं गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा उपस्थित थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News