मॉक ड्रिल : ऋषिकेश में घुसे चार आतंकी...बच्चों को किया था हाइजैक, मौके पर पुलिस और एटीएस
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 03:17 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल में वेद निकेतन यज्ञशाला के पास बृहस्पतिवार को चार आतंकवादी हथियारों के साथ घुस गए थे। इस दौरान आतंकवादियों ने वेद पाठी बच्चों को हाइजैक कर लिया। इस घटना की सूचना पर पुलिस और एटीएस ने दुश्मनों को मार गिराया। वहीं, इस घटना में दो बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है। उन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां एक की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित की गई। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि वेद निकेतन में चार आतंकवादी घुस आए है। इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस और एटीएस ने संयुक्त अभियान चलाया। जिसमें टीमों ने आतंकवादियों को जवाबी फायरिंग में मार गिराया। इस दौरान तीन वेदपाठी बच्चे घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया।
वहीं, घटना के दौरान आश्रम में लगी आग को मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया। जबकि प्रशासन की टीम ने वेद निकेतन आश्रम में हुए नुकसान का आकलन किया है।