किसानों को खेतों में ट्यूबवेल पर सोलर प्लांट लगाने के लिए मिलेगी 80% की सब्सिडी, केंद्र व राज्य सरकार ने दी बड़ी सौगात

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 12:51 PM (IST)

रूड़कीः पीएम कुसुम याेजना के अंतर्गत किसानों को उनकी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसको लेकर किसानों में भी खुशी देखने को मिल रही है। दरअसल, किसानों को खेतों में ट्यूबवेल पर सोलर प्लांट लगाने के लिए 80% की सब्सिडी दी जा रही है।
 
आपको बता दें कि किसानों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा खेतों में खेती करने के लिए ट्यूबवेल पर सोलर प्लांट लगाने की योजना दी गई है। जिसमें तकरीबन 80 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं, रूड़की ब्लॉक के रांघड़वाला ग्राम में इस योजना के अंतर्गत पहला सोलर प्लांट ट्यूबवेल पर किसान के खेत में लगाया गया। जिस पर किसानों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। किसान अमित कुमार ने बताया कि ब्लॉक द्वारा दी गई योजना के अंतर्गत उन्हें लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि बिजली के बिल बहुत ज्यादा आने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब सौर ऊर्जा प्लांट लगने से किसानों को बिजली के बिल से भी छुटकारा मिलेगा।

वहीं, कंपनी के साइट इंजीनियर आशीष कुमार ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है। इस योजना में किसानों को तकरीबन 80 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान सोलर का लाभ उठा रहे हैं। जिसके बाद अब उत्तराखंड में भी किसानों को सौगात देने के लिए पहल की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News