लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का हुआ तबादला, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 09:42 AM (IST)

चंपावतः चंपावत जिले के लोहाघाट में कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने-अपने घर से दो मुट्ठी चावल लाने का अजीबोगरीब आदेश देने वाले अधिशासी अभियंता का रविवार को तबादला कर दिया गया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ पंकज पांडेय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार को प्रशासनिक आधार पर वर्तमान तैनाती स्थल से स्थानांतरित कर पौड़ी में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता के कार्यालय से संबद्ध किया जाता है। लोहाघाट में लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड कार्यालय के अधिशासी अभियंता कुमार ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने-अपने घर से दो मुट्ठी चावल लाने को कहा ताकि उसे मंदिर में अर्पित कर देवी-देवताओं से अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश की गायब सेवा पुस्तिका को ढूंढने की प्रार्थना की जा सके।
कुमार द्वारा शुक्रवार को जारी किया यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मच गया। मुख्य अभियंता राजेश चंद्र ने इस आदेश को कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए कुमार से इस मामले में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस अवधि के दौरान ही कुमार का तबादला आदेश आ गया।