उत्तराखंड में 4 IAS अधिकारियों के तबादले, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 04:12 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में शनिवार को चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। इसके अलावा 2 पीसीएस (PCS) समेत कई अधिकारियों की बदली हुई है। इसके लिए शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है।
आपको बता दें कि आईएएस दीपक रामचंद्र को संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की, आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून,आईएएस गौरी प्रभात को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत और आईएएस दीक्षिता जोशी को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा दो पीसीएस और पांच सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं।