देहरादून में ईडी ने मारा छापा... 260 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में बड़ा खुलासा, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 01:33 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। इस दौरान ईडी की टीम ने 260 करोड़ रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी के मामले में बड़ा खुलासा किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ईडी की टीम 260 करोड़ रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी के मामले में धर्मपुर के तुषार खरबंदा के घर पहुंची थी। जहां तुषार खरबंदा से पूछताछ की गई। दरअसल, ईडी ने एक वैश्विक साइबर धोखाधड़ी गिरोह से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उत्तराखंड में कई परिसरों की तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस गिरोह ने भारतीय और विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी की। सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है और इसमें दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून में स्थित कम से कम 11 परिसर शामिल हैं।
वहीं, देहरादून के धर्मपुर का रहने वाला तुषार खरबंदा भी इसमें शामिल है। तुषार ने भी अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट के टेक सपोर्ट अधिकारी बनकर विदेशी लोगों से ठगी की है। ईडी ने पाया कि पीड़ितों की मौद्रिक संपत्ति को क्रिप्टो मुद्राओं में परिवर्तित करके आरोपियों को हस्तांतरित किया गया था। इस रकम का बड़ा हिस्सा तुषार के खातों में भी आया है। अभी तक खरबंदा के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है।