उत्तरकाशी में भूकंप से डोली धरती, लोगों ने महसूस किए गए झटके, मची दहशत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 10:41 AM (IST)
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान लोगों में काफी समय तक दहशत का माहौल बना रहा। लेकिन, बाद में स्थिति सामान्य हो गई। गनीमत यह रही के कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में भूकंप से धरती डोली हैं। मंगलवार देर रात करीब 10:05 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी सूचना तुरंत आईएमडी देहरादून को दी गई। बताया गया कि भूकंप की तीव्रता बहुत ही न्यून थी। इसलिए इसके बारें में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है। जनपद में कहीं भी कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
