उधम सिंह नगर के किच्छा में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 52 लाख की हेरोइन जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 08:22 AM (IST)

उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 52 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गई है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने मंगलवार को यहां बताया कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एनएनटीएफ) और उधम सिंह नगर जिला पुलिस ने तस्कर भगवान दास कालरा (62) को सोमवार शाम किच्छा में महिंद्रा फैक्ट्री के निकट एचपी पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्थित मैदान से गिरफ्तार किया। उसके पास से 174.6 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। कालरा किच्छा का ही रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह हेरोइन की यह खेप क्षेत्र के लालपुर के रहने वाले अमन व दरऊ निवासी सावेज उर्फ समीर से लाया था और उसे वह नैनीताल जिले के हल्द्वानी के अर्जुन को बेचने वाला था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कई अन्य नशा तस्करों के नाम की भी जानकारी मिली है जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News