चंपावतः पिकअप के खाई में गिरने से चालक की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 01:01 PM (IST)

 

चंपावत/नैनीतालः उत्तराखंड के चंपावत में शनिवार को पिकअप वाहन के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह नानकमत्ता से लोहाघाट जा रहा पिकअप वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 पर स्वाला क्षेत्र में डोला गांव के पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

घटना में वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने जिला आपातकालीन केन्द्र को सूचना दी, जिसके बाद चंपावत के उपजिलाधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

बता दें कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के नूरिया गांव निवासी दानिश के रूप में हुई है। घायल वसीम को निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार देने के बाद टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News