कलकत्ता की घटना के विरोध में कुमाऊं में भी डॉक्टरों में उबाल, स्वास्थ्य सेवा ठप
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 01:34 PM (IST)
नैनीतालः कोलकाता में महिला चिकित्सक (डॉक्टर) की दुराचार के बाद नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भारी आक्रोश व्यक्त किया। पूरे दिन चिकित्सा सेवा ठप रहीं। साथ ही जुलूस और विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग की गई।
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर पूरे मंडल में सरकारी अस्पतालों में काम ठप रहा। चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मी सड़क पर उतर आए और घटना को लेकर अपना विरोध व्यक्त किया। नैनीताल में बीडी पांडे जिला अस्पताल में चिकित्सक और सभी स्वास्थ्य कर्मी सुबह ही भारी संख्या में एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। माल रोड होते हुए तल्लीताल गांधी चौक तक जुलूस निकाला और गांधी मूर्ति पर प्रदर्शन कर ‘वी वांट जस्टिस' के नारे लगाए।
वहीं जूलुस को तल्लीताल व्यापार मंडल, नयना देवी व्यापार मंडल और अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला। जुलूस में दोनों व्यापार मंडलों के अध्यक्ष मारूति नंदन साह और पुनीत टंडन भी शामिल रहे। इसके अलावा चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और ऊधम सिंह नगर जिलों में भी सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में काम ठप रहा और चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध में कार्य बहिष्कार किया। अल्मोड़ा में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बाधंकर विरोध प्रदर्शन किया। हल्द्वानी में भी चिकित्सक सड़कों पर उतर आए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर में भी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी विरोध में सड़कों पर उतर आए। टकनुपर में भी उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जल्द न्याय की मांग की।