CM धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी का जाना हाल, चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 04:52 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को देहरादून स्थित सीएमआई अस्पताल पहुंचे। जहां सीएम धामी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी का कुशलक्षेम जाना।

Image

दरअसल, देहरादून के सीएमआई (CMI) अस्पताल में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की ब्रेन सर्जरी हुई है। इस सर्जरी के सफलतापूर्वक होने के बाद सीएम धामी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का हाल जानने पहुंचे है। इस दौरान धामी ने चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। साथ ही बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

Image

वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि भुवन चंद्र खंडूरी की हालत अब स्थिर है। बताया गया कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News