हल्द्वानी में लोगों को बरसाती पानी से निजात के लिए DM वंदना सिंह ने किया निरीक्षण

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 11:26 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में  जिलाधिकारी  वंदना सिंह चौफला ने वन चौकी की तरफ बहने वाले बरसाती नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग, वन विभाग, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, उप नगर आयुक्त और तहसीलदार के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश भी मौके पर पहुंचे। 

डीएम एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किए गए इस निरीक्षण में बरसाती नाले के पानी को लोगों के घरों और खेतों में आने से रोकने के लिए उपाय तलाश किए गए है। नैनीताल जिलाधिकारी ने कहा स्थानीय लोगों द्वारा भी पानी के निकासी को लेकर कुछ सुझाव दिए गए हैं। इस पर अवश्य चर्चा की जाएगी और बरसात के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी मशीन भी लगा दी जाएगी, ताकि जलभराव होने की स्थिति में पानी को चैनेलाइज किया जा सके। 

वहीं विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि नाले को उसके मूल रूप की जगह से चैनेलाइज करने के बाद रकसिया नाले से जोड़ दिया जाना चाहिए। इस उपाय से ही यहां पर जलभराव की स्थिति काफी हद तक दूर हो जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News