धन सिंह रावत ने सपरिवार भगवान बद्री-विशाल के किए दर्शन, राज्य की खुशहाली के लिए की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 08:41 AM (IST)

 

बद्रीनाथ/चमोलीः उत्तराखंड के शिक्षा-स्वास्थ्य तथा सहकारिता मंत्री एवं चमोली प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और राज्य के लोगों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की।

PunjabKesari

डॉ. रावत ने सपरिवार भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने प्रसाद, अंग वस्त्र, तुलसी माला भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, राजेंद्र सेमवाल डॉ. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे। मंदिर में दर्शन के पश्चात कैबिनेट मंत्री ने यात्रा व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया तथा बद्रीनाथ में बन रहे 50 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया।

PunjabKesari

वहीं स्वास्थ्य मेले में प्रतिभाग कर जिले के प्रभारी मंत्री ने भारत के पहले गांव माणा में बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के ऋण वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। डॉ. रावत ने पांडुकेश्वर स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। डॉ. रावत सोमवार को मलारी में एनएम केंद्र मलारी का उदघाटन करेंगे तथा वाइब्रेंट विलेज मलारी में जनता से संवाद करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News