Pushkar Singh Dhami ने युवाओं पर लाठीचार्ज की घटना के मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 02:58 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को भर्ती परीक्षा घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए। प्रदर्शनकारियों द्वारा कथित तौर पर पुलिस से झड़प के बाद उस पर पथराव किए जाने के बाद उन पर लाठीचार्ज किया गया था।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, बुधवार को यहां गांधी पार्क में बेरोजगार संघ के धरने और बृहस्पतिवार को धरने के दौरान हुए पथराव की वजह से क़ानून-व्यवस्था की विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई थी।
वहीं मुख्यमंत्री ने क़ानून व्यवस्था की विषम परिस्थिति तथा लाठीचार्ज के पूरे घटनाक्रम की विस्तृत मजिस्ट्रेट जांच के लिए मुख्य सचिव एसएस सन्धु को निर्देशित किया है।