कांवड़ यात्रा के दौरान 2 अगस्त तक बंद रहेगा दिल्ली-देहरादून हाईवे, कांवड़ियों की भारी भीड़ के मद्देनजर लिया गया फैसला

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 09:23 AM (IST)

देहरादूनः आज यानी सोमवार से दिल्ली-देहरादून हाईवे कांवड़ यात्रा के कारण पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। दरअसल, कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है कि सोमवार से दो अगस्त तक दिल्ली-देहरादून हाईवे बंद रहेगा। वहीं हाईवे पर दोनों ओर के रास्ते कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेंगे।

सूचना के मुताबिक, आज सावन का दूसरा सोमवार है। इसमें हरिद्वार से जल लेकर आने वालों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर से कांवड़ लेने जाने वाले कांवड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान है। इस दौरान कांवड़िए तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ते है, जिस कारण हादसे की संभावना बनी रहती है। इसी बीच कांवड़ियों की भारी भीड़ के मद्देनजर ही दिल्ली-देहरादून हाईवे 2 अगस्त तक बंद कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News