Dehradun News: पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से 2 हजार आबादी प्रभावित, जलापूर्ति पूर्ण ठप
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 01:06 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में स्थित खमरोली गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से करीब 2 हजार आबादी प्रभावित हो रही है। बताया गया कि गांव में जलापूर्ति पूर्ण रूप से ठप है। ऐसे में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला खमरोली गांव का है। जहां पहाड़ी से मलबा आदि गिरने से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी वजह से गांव में जलापूर्ति बाधित है। ग्रामीण गांव से लगभग 500 मीटर दूर स्थित एक हैंडपंप से पानी ढोकर ले जा रहे हैं। जिससे वे अपनी दैनिक जरूरत पूरी कर रहे है। वहीं, महिलाएं कपड़े धोने के लिए हैंडपंप के पास पहुंच रही है।
जल संस्थान के अधिकारी का कहना है कि संबंधित मामले में शिकायत मिली है। पेयजल लाइन को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही गांव में जलापूर्ति होगी।