देहरादूनः खूंखार रॉटविलर कुत्ते ने ऑटो चालक को काटा, टांग को जबड़े में किया लॉक ! बाल-बाल बची जान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 12:18 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में एक बार फिर खूंखार रॉटविलर कुत्ते का कहर देखने को मिला है। मामूली विवाद के बीच रॉटविलर कुत्ते को आटो चालक पर छोड़ा गया। खूंखार कुत्ते ने चालक को काटा है। साथ ही उसकी टांग को जबड़े में लॉक किया। लेकिन, व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला।  

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दून के जाखन क्षेत्र में से सामने आई है। जहां कॉलोनी निवासी एक युवक और ऑटो चालक की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों में विवाद बढ़ गया। ऐसे में गुस्साए युवक ने ऑटो चालक अपना रॉटविलर कुत्ता छोड़ दिया। विदेशी नस्ल के रॉटविलर कुत्ते ने व्यक्ति की टांग को जबड़े में लॉक किया और उसे काट डाला।

वहीं, चालक ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को छुड़ा लिया, वरना हादसा गंभीर हो सकता था। घटना की शिकायत पुलिस में की गई। जहां दोनों पक्षों में आपस में समझौता कराया गया है। इस घटना की जानकारी पर नगर निगम विभाग ने कुत्ते के स्वामी को जुर्माना लगाया है। जांच में सामने आया कि कुत्ता बिना पंजीकरण के पाला जा रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News