Uttarakhand News: कृषि मंत्री गणेश जोशी बोले- PM मोदी के स्वागत में 26 स्थानों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 05:19 PM (IST)

पिथौरागढ़ः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीमांत जनपद आगमन को लेकर उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पिथौरागढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल पर हो रही सभी तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गणेश जोशी ने प्रवेश द्वार, पण्डाल स्थल, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मोदी के स्वागत में 26 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जोशी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाएं तथा तैयारियों में किसी प्रकार की त्रुटि न रहें। उन्होंने वाहनों को समय से कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए। 

कृषि मंत्री ने कहा कि पेयजल की पूर्ण तैयारी कर ली जाय। इस अवसर पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी रीना जोशी, सीडीओ वरुण चौधरी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, जनसभा संयोजक बलवंत सिंह भोर्याल सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News