दुकान में एक साथ घुसे गाय और सांड...मचाया तांडव,कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 10:16 AM (IST)

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के बाजपुर से खबर सामने आई है। यहां मंगलवार को शहीद भगत सिंह चौक के पास स्थित एक दुकान में गाय और सांड घुस गए। इस दौरान गोवंशीय जानवरों ने दुकान में उत्पात मचाया। जिसमें लाखों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, दुकान स्वामी मौके पर भागकर जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बाजपुर के शहीद भगत सिंह चौक के पास की है। यहां स्थित दुकान में अचानक गाय और सांड एक साथ घुस गए। इस दौरान पशुओं ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर दी। वहीं, दुकान स्वामी नाजिम ने भागकर जान बचाई। मामले की जानकारी पर आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद गोवंशीय पशुओं को दुकान से बाहर निकाला।
वहीं, दुकान के मालिक नाजिम के मुताबिक दोनों पशुओं ने दुकान में रखे करीब एक लाख रुपये के सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने लावारिस पशुओं के आतंक मचाने पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही पशुओं को पकड़कर गोशाला या किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की मांग की है।