BJP नेता के बयान पर भड़की Congress...करन माहरा ने कहा, "खा पीकर खिसकने वाले कांग्रेस की चिंता न करें"

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 11:53 AM (IST)

Uttarakhand desk: उत्तराखंड में बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा कांग्रेस पर बयान को लेकर बवाल मच गया। जिसमें अग्रवाल ने कहा है कि जल्द ही कांग्रेस में बड़ा विभाजन होगा। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पलटवार किया। कहा, खा पीकर खिसकने वाले कांग्रेस की चिंता न करें।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाया है। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के वर्तमान नेतृत्व का रवैया बेहद निंदनीय है। ऐसे में आने वाले समय में उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा विभाजन देखने को मिलेगा। कहा कि उन्होंने अपने 55 वर्ष के कांग्रेस कार्यकाल में पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ काम किया था, लेकिन उनके जाने के बाद पार्टी की स्थिति बिगड़ी है।

वहीं, अग्रवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उन्हें अब कांग्रेस की चिंता नहीं करनी चाहिए। कहा कि पार्टी में अग्रवाल जैसे कमजोर नेता नहीं हैं, जो पार्टी को छोड़कर चले जाएगे। माहरा ने कहा कि अग्रवाल को कांग्रेस में रहते हुए पूरा मान सम्मान दिया गया था। बावजूद इसके वह खा पीकर पार्टी छोड़कर भाजपा की शरण में चले गए। ऐसे नेताओं को कांग्रेस की चिंता नहीं करनी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News