उत्तराखंड निकाय में कांग्रेस ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- हार के डर से भाजपा ने मतदाताओं के नाम कटवाए

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 01:32 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने गुरुवार को नगर निकाय चुनाव में हजारों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में न मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी की साजिश बताया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने मतदाता सूची में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत हजारों लोगों के नाम गायब होने की हाई कोर्ट के एक एक्टिव जज से जांच कराए जाने की मांग की है। धीरेंद्र प्रताप ने  आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखते हुए यह साजिश रची है। उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र कमजोर हुआ है और इससे लोगों का मतदान से विश्वास घटेगा।

वहीं, धीरेंद्र प्रताप ने इस सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता पर बल देते हुए राज्य के मुख्य न्यायाधीश से तत्काल हाई कोर्ट के एक एक्टिव जज से जांच की मांग का आग्रह किया है। जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News