CM धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो की गोली लगने से मौत, मामले की जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 11:52 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात एक कमांडो की कथित तौर पर अपनी ही सर्विस राइफल की गोली लगने से मौत हो गई।
हालांकि, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि कमांडो प्रमोद रावत ने आत्महत्या की है या उनकी मौत गलती से गोली चलने से हुई। कमांडो बैरक में हुई घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
वहीं अभिनव कुमार ने बताया कि कमांडो की गर्दन पर गोली लगने का निशान है, लेकिन उसके निकलने का कोई निशान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के कारण का पता लगाया जा सकेगा।''