9 नवंबर को देहरादून आएंगी कर्नल सोफिया कुरैशी, उत्तराखंड रजत जयंती समारोह में होंगी शामिल
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 01:39 PM (IST)
देहरादूनः कर्नल सोफिया कुरैशी नौ नवंबर को देहरादून आएंगी। वह उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी पहली बाद देहरादून आएंगी।
दरअसल, उत्तराखंड की रजत जयंती पर झाझरा स्थित जनजातीय गुरुकुल दून संस्कृति विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 9 नवंबर को इस कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी प्रतिभाग करेंगी। वहीं, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगी।
