CM धामी का विदेश मंत्री से म्यांमा में फंसे उत्तराखंडियों की घर वापसी में मदद का अनुरोध

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 08:51 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से म्यांमा में फंसे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षित घर वापसी का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने फोन पर विदेश मंत्री को स्थिति से अवगत करवाते हुए कहा कि म्यांमा के कॉल सेंटर द्वारा उत्तराखंड के 15 से अधिक पुरुषों और नौ महिलाओं को अगवा कर उन्हें काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे उनके परिजन परेशानी और मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं।

वहीं पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विदेश मंत्री से सहायता का आग्रह किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News