आज रुद्रपुर दौरे पर आएंगे CM धामी, कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 02:25 PM (IST)

 

रुद्रपुर/नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार यानी 6 मार्च को ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर दौरे पर आयेंगे। मुख्यमंत्री यहां कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ऊधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री की बैठक को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री गाधी पार्क में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही नजूल भूमि और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम) के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसी दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों रुपयों की लागत वाली जिले की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। चुनाव आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री का जिले का अंतिम दौरा होगा। मुख्यमंत्री जिले को विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News