Lok Sabha Elections... CM धामी ने की "पहले मतदान, फिर जलपान" की अपील, कहा- आपका एक वोट बहुमूल्य है

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 07:39 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने "पहले मतदान, फिर जलपान!" की अपील की है।

PunjabKesari

पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड़ के सभी सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन करता हूं कि आज लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का सदुपयोग कर देश की विकास यात्रा को जारी रखने हेतु सक्षम सरकार चुनने में अपना योगदान दें। उन्होंने लिखा कि आपका एक वोट बहुमूल्य है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। राज्य की पांच लोकसभा सीट (पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा (सुरक्षित), हरिद्वार और नैनीताल) से सांसद बनने के इच्छुक 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 83 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News