टिहरी के जखन्याली में पहुंचे CM धामी, प्रभावित क्षेत्र में बचाव एवं राहत कार्यों का करेंगे निरीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 01:44 PM (IST)

 टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में बादल फटने से हाहाकार मच गया है। स्थिति ऐसी बन गई है कि लोग कुदरत के इस कहर में अपनी जान गंवा रहे है।  इसी बीच उत्तराखंड सरकार इस संकट की घड़ी में आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी नजर आ रही है। सरकार के द्वारा जन-जीवन के बचाव के लिए राहत कार्य के निर्देश दिए जा रहे है। वहीं इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्र जखन्याली में पहुंच चुके है।

दरअसल, टिहरी के सीमांत जखन्याली के नौताड़ तौक में बुधवार देर रात बादल फटने से तबाही मच चुकी है। भारी बारिश के चलते घनसाली और चिरबटिया को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है। टिहरी के जखन्याली में ऐसी परिस्थिति को देखते हुए तथा आपदा प्रभावित लोगों को सहानुभूति देने के लिए सीएम धामी वहां पहुंच चुके है। साथ ही वह आपदा प्रभावित लोगों के बचाव एवं राहत कार्यों का निरीक्षण भी कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News