देहरादूनः भागीरथी-2 चोटी से लौटे NDRF के पहले पर्वतारोही दल से मिले CM धामी

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 12:31 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले में स्थित भागीरथी-2 चोटी पर चढ़ाई करके लौट एनडीआरएफ के पहले पर्वतारोही दल से शनिवार को मुलाकात की।

PunjabKesari

पर्वतारोही दल से मुख्यमंत्री ने अपने कैंप कार्यालय पर झंडा प्राप्त किया, जिसके साथ ही अभियान औपचारिक रूप से समाप्त हो गया। उन्होंने सफल अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान को पूरा करने के बाद अब पहाड़ी जगहों पर जाना आसान होगा। धामी ने राज्य में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बेहतर काम करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तारीफ की।

PunjabKesari

वहीं एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि पर्वतारोहियों के दल ने भागीरथी-2 पर 30 मई, 2023 को सफलतापूर्वक चढ़ाई की।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News