CM धामी ने हरिद्वार में 199 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, जनपद को दी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 01:39 PM (IST)

हरिद्वारः आज यानी 20 दिसंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के दौरे पर है। जहां सीएम धामी ने सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने करीब 199 विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मदरसों की जांच को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय, पुलिस विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही जिन मदरसों में गलत तरीके से गतिविधियां संचालित की जा रही है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने दिल्ली की घटना पर बोलते हुए कहा कि ये लोग लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर पा रहे है। इसलिए ये इस तरह की हाथापाई पर उतारू है। धामी ने कहा कि चाहे हरियाणा का चुनाव हो या महाराष्ट्र का चुनाव हो जनता उन्हें सबक सिखाने का काम कर रही है।

वहीं, इस मौके पर यूसीसी (UCC) पर अपना बयान दोहराते हुए सीएम ने कहा यूसीसी हमारा संकल्प था। वर्ष 2022 के आम चुनाव में धामी ने उत्तराखंड की देव तुल्य जनता के समक्ष अपना संकल्प रखा था। उन्होंने वादा किया था कि सरकार में आते ही यूसीसी के लिए कानून बनाएंगे। सीएम ने कहा कि उन्होंने अपना विधेयक लाकर वह कानून बना दिया है। इसके अतिरिक्त अब जनवरी माह  2025 में इसको लागू कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News