CM धामी ने गैरसैंण के अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कहा- स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार कर रही हैं प्रयास
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 03:53 PM (IST)

चमोली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) ) गैरसैंण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता एवं मरीजों के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हालचाल जाना।
ये भी पढ़े....
- Bageshwar: एक घर से महिला सहित 3 बच्चों के सड़े-गले शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
LIVE: गैरसैंण स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण
https://t.co/6bGTDnW5xi
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 17, 2023
CM धामी ने 50 बेड के उप जिला चिकित्सालय के नवीन भवन की कार्य प्रगति का भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत बन रहे 50 बेड के उप जिला चिकित्सालय के नवीन भवन की कार्य प्रगति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को इसका निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े....
- उत्तराखंड विधानसभा में बजट पारित होने के बाद सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विधानसभा अध्यक्ष ने किया सभी का धन्यवाद
- चोरों का आतंक! ज्वैलर्स की दुकान में सेंधमारी कर लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ, दीवार में छेद कर घुसे थे अंदर
दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाने की दिशा में तेजी से हो रहे हैं कार्य- CM धामी
CM धामी ने आगे कहा कि राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं। आयुष्मान योजना के तहत इस बार बजट में वृद्धि की गई है। इस योजना का लाभ सभी कार्ड धारकों को मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल, भूपाल राम टम्टा, मुन्ना सिंह चौहान, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी प्रमेन्द्र डोभाल, सीएमओ डॉ.राजीव शर्मा, मौजूद थे।