CM धामी ने दिवाली के लिए कुम्हार मंडी से मिट्टी के दीए खरीदे, लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की
punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2023 - 02:40 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून में कुम्हार मंडी क्षेत्र का दौरा किया और दिवाली के लिए स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीए खरीदे।
धामी ने लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने और 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा, ''मिट्टी के दीये दिवाली के त्योहार को पवित्रता प्रदान करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘रोशनी का त्योहार भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने से भी जुड़ा है। यह बुराई पर अच्छाई और अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है।''
वहीं मुख्यमंत्री ने मिट्टी के दीयों की कीमत का भुगतान डिजिटल माध्यम से करने के बाद कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन भारत में होता है।