मुख्यमंत्री धामी ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! अकिंता भंडारी हत्याकांड पर बोले- सरकार सभी प्रकार की जांच के लिए तैयार है

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 03:03 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इन दिनों प्रदेश में गरमाए मुद्दे अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कहा कि यह बहुत संवेदनशील प्रकरण है। अब जो ऑडियो सामने आया है। उसमें कई लोगों के नाम लिए गए हैं। ऑडियो की जांच के लिए SIT का गठन किया है। जिन लोगों ने ऑडियो में बात की है उनसे भी पुलिस ने बात करने की कोशिश की है। कहा कि सत्यता आते ही सरकार सभी प्रकार की जांच के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अकिंता भंडारी की हत्या बहुत हृदय विदारक घटना थी। जैसे ही उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी तत्काल पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिस स्थान पर उन्होंने बताया वहां से शव को बरामद किया गया था। तत्काल महिला IPS अधिकारी के नेतृत्व में SIT कमेटी का गठन किया और SIT ने पूरी जांच की। परिवार के लोगों से भी मिली, अन्य लोगों से भी मिली। जिनके पास भी जानकारी थी उन सबसे जानकारी ली गई।

इसके अलावा सीबीआई जांच के लिए न्यायालय में भी अर्जी लगाई गई। कार्रवाई चली और तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। कहा कि ऑडियो की सत्यता आते ही हम सभी प्रकार की जांच के लिए तैयार है। कहीं भी कोई दोषी होगा तो वह छूटने वाला नहीं है, चाहे वह कोई भी हो। एक ऑडियो के आधार पर राज्य में इतना बड़ा बवंडर किया जा रहा है, हम ईमानदारी से काम करते हैं। अगर किसी के पास कोई सबूत होगा तो कोई छूटने वाला नहीं है। सरकार हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News