ऋषिकेश के नीलकंठ पैदल यात्रा मार्ग पर कांवड़ियों को पिलाया जा रहा केमिकल वाला जूस, कार्रवाई में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 12:51 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की खबर सामने आई है। इसमें कांवड़ यात्रा मार्ग के बीच कुछ दुकानों में कांवड़ियों को केमिकल वाला जूस पिलाया जा रहा है। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को पूछताछ लिए हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो चुके थे। 

पुलिस अधीक्षक कांवड़ मेला प्रभारी जया बलूनी ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि आज यानि शुक्रवार सुबह लक्ष्मण झूला थाने में यह सूचना मिली। उन्होंने कहा कि नीलकंठ पैदल यात्रा मार्ग पर पांच दुकानें है, जिसमें कांवड़ियों को केमिकल वाला जूस पिलाया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति सहारनपुर निवासी को हिरासत में लिया जबकि बाकी फरार बताए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि दुकानों में से जूस में मिलाने वाला केमिकल बरामद कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त घटनास्थल पर ही खाद्य निरीक्षक को बुलाकर केमिकल के सेंपलिंग की टेस्टिंग करवाई गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News