नववर्ष के अवसर पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, CM धामी ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 03:23 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। इस के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। धामी ने प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। धामी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नए साल पर पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। वहीं, आगे सीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर व्यस्त क्षेत्रों में पुलिस और यातायात कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाए। साथ ही राज्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना की स्थिति में अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त सीएम धामी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

बता दें कि प्रदेश में नए साल के जश्न के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। पर्यटकों के सुगम आवागमन और सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News