चमोली में हादसाः भालू के हमले में पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल; पूरे गांव में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 08:00 AM (IST)

गोपेश्वरः चमोली जिले के सुदूरवर्ती गांव में बृहस्पतिवार भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना जिले के ज्योतिर्मठ विकासखंड के डुमक गांव के निकट उस समय की है जब लीला देवी और उनके पति सुंदर सिंह रोजाना की भांति जंगल गए थे तभी उनका सामना भालू से हो गया। उन्होंने बताया कि भालू ने लीला देवी पर हमला कर दिया जिसके बाद पत्नी को बचाने के प्रयास में सुंदर सिंह भी भालू से भिड़ गए, लेकिन जंगली जानवर ने उन पर भी हमला कर दिया।
भालू के हमले में सुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल लीला देवी को ग्रामीणों ने किसी तरह भालू के चंगुल से छुड़ाया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि लीला देवी को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा गया।
डुमक गांव के पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह सनवाल ने बताया कि उक्त भालू अब तक कई मवेशियों का शिकार कर चुका है और फसलों को भी नुकसान पहुंचा चुका है।