CM धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न, लखवाड़ परियोजना को नए सिरे से मिलेगा विकास

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 04:24 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग गृह सचिव शैलेश बगोली ने की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग में अटल योजना के अंतर्गत डायलिसिस सेंटर में 100 प्रतिशत की धनराशि की प्रतिपूर्ति होगी। साथ ही वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को 200 करोड़ की बढ़ोतरी मिली। वहीं कुल मिलाकर लखवाड़ परियोजना को नए सिरे से विकास मिलेगा।

बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति UIDB के अंतर्गत संचालित होगी। निवेश का 25% सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी। काशीपुर के गड़ी नेगी को नगर पंचायत बनाने का निर्णय हुआ। सरकारी संस्थानों से पीएचडी करने वाले 100 छात्र-छात्राओं को 5000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति मिलेगी। वहीं शिक्षक भर्ती के लिए b.ed की डिग्री ज़रूरी नहीं होगी।

बता दें कि कैलाश, ऊं पर्वत जैसे कई आध्यात्मिक क्षेत्रों को 6 माह के लिए हेली दर्शन से जोड़ने के प्रस्ताव को मंज़ूरी मिली। इसके अतिरिक्त हरिद्वार और हरावाला क्षेत्र में 300 बेड के बने दो अस्पतालों को ppp मोड में संचालित करने के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News