गंगोत्री हाईवे पर भीषण हादसाः अनियंत्रित होकर यात्रियों की बस पलटी, 45 यात्री थे सवार, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 11:26 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्राप्त सूचना के मुताबिक शुक्रवार को गंगोत्री हाईवे पर भीषण हादसा हुआ है। यहां चारधाम यात्रा के लिए निकले मध्य प्रदेश के यात्रियों की बस पलटी है। सूत्रों की मानें तो यह हादसा धरासू नालूपानी के पास हुआ है। बस हादसे का शिकार होने पर यात्रियों में चीख-पुकार मची है। हादसे में 8 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा गंगोत्री हाईवे पर धरासू नालूपानी के पास हुआ है। यहां चारधाम धाम यात्रा पर जा रहे यात्रियों की बस सड़क पर पलटी है। हादसे के दौरान बस में 45 यात्री सवार थे। जिन में से 8 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इस घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।