Uttarakhand News: महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में रक्तदान व ई रक्त कोष पंजीकरण शिविर का हुआ आयोजन

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 04:37 PM (IST)

देहरादून: संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड के दिशा-निर्देशों के अनुसार महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की रोवर-रेंजर ईकाई, एनएसएस एवं रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में 17 सितम्बर 2023 को रक्तदान व ई रक्त कोष पंजीकरण का कार्यक्रम संचालित हुआ। 

PunjabKesari

छात्र-छात्राओं ने कराया ई रक्त कोष में पंजीकरण

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल जी ने आयुष्मान भव: पखवाड़ा की जानकारी दी तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई। प्राचार्य डा. सीता राम नैथानी जी ने सभी को ई रक्त कोष पंजीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराया तथा समाज के अन्य लोगों को भी जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अलोक नेगी ने इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक संचालन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उक्त कार्यक्रम में रोवर-रेंजर के 33 छात्र/ छात्राओं तथा एनएसएस व रेड क्रॉस के छात्र/ छात्राओं ने ई रक्त कोष में पंजीकरण कराया तथा 2 रेंजर्स साईना रावत व सानिया ने रक्त दान भी किया। प्राध्यापक डा. सुधीर पेटवाल जी ने भी रक्त दान में प्रतिभाग किया। 

PunjabKesari

डा. जितेन्द्र सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन 
जिला चिकत्सालय रुद्रप्रयाग के डा. मनीष कुमार, पंकज वर्मा एवं उपेंद्र जंगवान जी के सहयोग से उक्त शिविर में सहयोग किया गया। रोवर-रेंजर प्रभारी द्वय डा. अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी एवं डा. चंद्रकला नेगी द्वारा प्रत्येक रोवर-रेंजर को रक्त दान व ई रक्त कोष पंजीकरण के लिए अपने साथ अन्य 10-10 व्यक्तियों को जोड़ने व समाज में रक्त दान के महत्व को प्रसारित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. जितेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

PunjabKesari

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.एल.डी. गार्गी, डा. नवीन चंद्र खंडूरी, रेड क्रॉस संयोजक डा.अंजना फरस्वान, एनएसएस प्रभारी डा. तनुजा मौर्य, डा. कनिका बड़वाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन बिष्ट, जयवर्धन चौहान एवं शर्मिला उपस्थित रहे ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News