लाला जगत नारायण जी की 42 वीं पुण्यतिथि पर उत्तरकाशी में लगा ब्लड डोनेशन कैंप, 30 लोगों ने किया रक्त दान
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 03:09 PM (IST)

उत्तरकाशी (आशीष मिश्रा): वरिष्ठ पत्रकार लाला जगत नारायण की 42 वीं पुण्यतिथि पर सीमांत जनपद उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। कैंप का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी बी एस रावत, डॉ सारिका कोठियाल, डॉ एम के नौटियाल, लैब टेक्नीशियन अरविंद मटुडा ने किया।
रक्तदान कैंप में 30 लोगों ने अपना पंजीकरण किया व 9 यूनिट रक्त किया गया। रक्त दान करने वालों में आशीष मिश्रा, देवेश भट्ट, प्रवेश नौटियाल, एनसीसी कैडेट कविता रावत, राजपाल चौहान, संतोष नौटियाल, प्रवेश पंवार, प्रदीप सिंह, विजेंद्र पोखरियाल शामिल रहे। रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन माधव जोशी ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त दान करने से शरीर में नई ऊर्जा मिलती है।
वहीं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल उत्तरकाशी बी एस रावत ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करनेे वालों में हार्टअटैक का खतरा पांच फीसद कम हो जाता है। रक्तदान करने से पुराना खून कुछ मात्रा में शरीर से निकल जाता है, जिससे रक्त की सांद्रता संतुलित रहती है। वहीं रक्त का थक्का जमने जैसी दुश्वारियों की संभावना कम हो जाती है। शरीर में नया खून बनने से रक्तसंचार अच्छा रहता है। इसलिए प्रत्येक तीन माह की अवधि पर आवश्यक रूप से रक्तदान किया जाना चाहिए।
मौके पर शैलेंद्र गोदियाल, पंकज गुप्ता, प्रताप रावत, विपिन नेगी, नितिन रमोला, जगमोहन चौहान,अजय कुमार, सूर्य नौटियाल, प्रदीप सुमन, ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजेंद्र नौटियाल, एबीवीपी के हरेंद्र राणा, आर्यन छात्र संगठन के केशव भट्ट, हरीश नौटियाल, पृथ्वी नैथानी, मोहन राणा, दीपक नौटियाल, बिजेंद्र पोखरियाल, महेश भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।