पौड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित फरार गैंगस्टर ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 03:52 PM (IST)

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने बड़े स्तर पर ड्रग तस्कर में लिप्त एक कुख्यात तस्कर को रविवार गिरफ्तार कर लिया। यह तस्कर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद में ड्रग मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत थाना थलीसैण पर पंजीकृत एक मुकदमा अपराध संख्या 11/2025, धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित और फरार चल रहे अभियुक्त पान सिंह उर्फ पन्नू (40) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी पौड़ी गढवाल को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त पान सिंह अपने साथियों के साथ नशा तस्करी, विशेषकर गांजा तस्करी में लगातार सक्रिय है।

जिसके विरुद्ध धुमाकोट थलीसैण पुलिस थाने पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीकृत है। फलस्वरूप, इन पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News