बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने धामी से की भेंट, पेरिस ओलंपिक में शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर दी बधाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 03:52 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भेंट की। यहां मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात के दौरान धामी ने सेन को पेरिस ओलंपिक में शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले 23 वर्षीय सेन इसी माह समाप्त हुए पेरिस ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन की पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, सेमीफाइनल में हार के कारण उन्हें कांस्य पदक से भी वंचित रहना पड़ा। मुख्यमंत्री ने सेन को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें और राज्य सरकार एवं प्रदेश की जनता उनके साथ है।

वहीं सीएम धामी ने कहा, ‘‘जब किसी कार्य के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होती है, तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है।'' इस अवसर पर सेन की मां निर्मला सेन एवं पिता डीके सेन तथा उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बी एस मनकोटी भी मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News