पहलगाम में आतंकी हमले पर बाबा रामदेव का फूटा गुस्सा, कहा- आतंकी कैंपों को किया जाए ध्वस्त

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 04:01 PM (IST)

हरिद्वार: योग गुरु स्वामी रामदेव ने पहलगाम के आतंकी हमले की निंदा करते हुए सरकार से आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद करने की मांग की है। स्वामी रामदेव का कहना है कि भारत को भी अब इजरायल और अमेरिका की तरह जवाब देना चाहिए।

हरिद्वार स्थित योग ग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि आजादी के बाद भारत में ये पहला हिंदुओं को टारगेट करने वाला हमला हुआ है। साथ ही भारत के आपस में मिलजुल कर रहने वाले हिंदू और मुसलमान को बांटने की साजिश भी है। रामदेव ने कहा कि अब सरकार को पाक में आतंकियों के कैंपों को ध्वस्त कर देना चाहिए और जल्द ही पीओके का भारत में विलय किया जाना चाहिए।  

कहा कि भारत को कायरता और सहिष्णुता के नारे छोड़कर अमेरिका और इजरायल की तरह अपनी ताकत दिखानी चाहिए। यह आतंकियों को जवाब देने का समय है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News