उत्तराखंड में फिर बवाल ! मंदिर के पास गौवंश के अवशेष मिले, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 09:40 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में कल देर रात आबादी वाले इलाके में  गौवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली रोड स्थित उजाला नगर में रविवार देर रात स्थानीय लोगों ने आबादी वाले क्षेत्र में आपत्तिजनक अवशेष मिलने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर कई हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाज़ी की। विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान शांत नहीं होने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर किया। पुलिस ने विरोध-प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया। तनाव बढ़ते देख प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम), सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी क्राइम) समेत भारी संख्या पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आपत्तिजनक अवशेष किसने और कब फेंका। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। संवेदनशील इलाका होने के कारण पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में गश्त भी बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ लिया जा रहा है और जल्द ही दोषियों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News