अंकिता भंडारी हत्याकांड: आज SIT के सामने पेश होंगी उर्मिला सनावर, भाजपा नेताओं पर शामिल होने का आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 10:41 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में से इस समय अहम खबर सामने आ रही है। जहां अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में उर्मिला सनावर एसआईटी के सामने पेश होंगी। अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अंकिता हत्याकांड में भाजपा नेताओं के शामिल होने का आरोप लगाया है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो की जांच एसआईटी करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उर्मिला सनावर देहरादून पहुंची है। वह सहारनपुर में थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव मोहल्ला गोविंद नगर निवासी है। उर्मिला सनावर एक अभिनेत्री है। उर्मिला ने हरिद्वार जिले की ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर से शादी की थी। इसी बीच उर्मिला ने अंकिता भंडारी मर्डर मामले में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। राज्य सरकार ने इस ऑडियो की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। आज यानी बुधवार को उर्मिला सनावर एसआईटी के सामने पेश होंगी।
