Ankita Bhandari case: CBI करेगी अंकिता भंडारी मामले की जांच, CM धामी ने की सिफारिश

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 06:28 PM (IST)

Ankita Bhandari case: अंकिता भंडारी केस से जुड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस मामले की जांच अब सीबीआई (CBI) करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। बता दें कि अंकिता भंडारी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बेटी की हत्या की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की थी।

अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने बुधवार रात मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें इस संबंध में एक चिट्ठी सौंपी जिसमें उन्होंने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की। अंकिता के पिता ने चिट्ठी में कहा कि 'वीआईपी' की वजह से उनकी बेटी की हत्या हुई और उसका अभी तक पता नहीं चला है। उन्होंने चिट्ठी में कहा, ''वीआईपी को पकड़ने के लिए सरकार से अपील करता हूं कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से इस मामले की जांच कराई जाए।''

धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अभिनेत्री उर्मिला सनावर का एक कथित नया ऑडियो आने के बाद बृहस्पतिवार को इस मामले में विपक्ष से माफी की मांग की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ कथित बातचीत के इस ऑडियो में सनावर यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि उन पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम लेने का दवाब था। सनावर, राठौर की कथित पत्नी हैं। सनावर ने अपने एक ऑडियो में कथित 'वीआईपी' का खुलासा कर सियासी हलचल पैदा कर दी थी।  

जानें पूरा मामला 
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में पौड़ी के वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता की रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। मामले में तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा हो चुकी है। उधर, गिरफ्तारी पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय से रोक लगने के बाद राठौड़ भी सामने आ गए और कहा कि वह इस मामले की जांच में एसआईटी को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं। एक बयान में उन्होंने कहा कि जब भी पुलिस उन्हें बुलाएगी, वह उसके सामने पेश होकर जांच में पूरा सहयोग करेंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News