अल्मोड़ा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन, उचित मानदेय और सुविधाएं देने की रखी मांग
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 02:17 PM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड में अल्मोड़ा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इसमें कार्यकर्ताओं ने न्यूनतम वेतन 18 हजार करने, रिटायर होने पर 10 लाख तक की राशि प्रदान करने और अन्य सुविधाएं देने की मांग रखी है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि वे कई सालों से न्यूनतम वेतन और सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अब तक मांगे पूरी नहीं की हैं। इसमें जिलाध्यक्ष आंगनबाड़ी संगठन ने कहा कि आर्थिक कठिनाइयों और काम के बढ़ते दबाव के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उचित मानदेय और सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। इस धरना प्रदर्शन के द्वारा सरकार के सामने 8 सूत्रीय मांगे रखी गई है।
वहीं रजनी बगड़वाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से लंबे समय से प्रदेश सरकार से उचित मानदेय समेत अन्य सुविधाएं देने की मांग रखी जा रही है। राज्य सरकार आंख मूंद कर बैठा है, इसलिए मजबूरन कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त यदि सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो संबंधित मामले में उग्र आंदोलन किया जाएगा।