अल्मोड़ाः RTO कार्यालय में कार्मिकों ने किया प्रदर्शन, निलंबित कर्मियों की बहाली की रखी मांग

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 02:33 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के बैनर तले आज यानी गुरुवार को कटारमल स्थित आरटीओ कार्यालय में कार्मिकों ने प्रदर्शन किया। चारधाम मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना मामले में निलंबित कार्मिकों की बहाली नहीं होने से नाराज कार्मिक पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार पर चले गए है। वही, कर्मचारियों ने निलंबित कर्मचारियों की जल्द बहाली नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है।  

दरअसल, आरटीओ कार्यालय में कार्मिकों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि चारधाम मार्ग पर हुई दुर्घटना के लिए केवल परिवहन विभाग के कर्मचारियों को दोषी ठहराकर उन्हें निलंबित कर दिया गया है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। इसके चलते कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। वहीं आरटीओ विभाग में कार्य ठप होने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, टैक्स परमिट या फिटनेस आदि से जुड़े कोई भी कार्य नहीं हो पा रहें हैं। इस स्थिति में परिवहन कार्यालय में कामकाज ठप रहेगा। इतना ही नहीं कार्यालय में काम नहीं होने के कारण कार्यालय में आए लोग बिना काम हुए ही निराश लौट रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News