अल्मोड़ा: अपने गृह नगर पंहुचे बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का जोरदार स्वागत, विधायक मनोज तिवारी भी रहे उपस्थित
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 09:55 AM (IST)
अल्मोड़ाः ओलंपिक में सेमी फाइनल खेल चुके बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपने गृह नगर अल्मोड़ा पहुंच चुके हैं। वहीं अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान विधायक मनोज तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। लक्ष्य सेन खेल प्रेमियों के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखे। वहीं उन्होंने मीडिया से भी बातचीत करते हुए अपना ओलंपिक का अनुभव साझा किया।
बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कहा कि उन्होंने ओलंपिक में कड़ी मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि ओलंपिक में खेल के दौरान काफी कुछ नया भी सीखने को मिला है। उन्होंने यह भी कहा की वह आने वाले विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भी खेलेंगे। लक्ष्य सेन ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक जाते समय भी हमारा उत्साहवर्धन किया और ओलंपिक से आने के बाद भी उन्होंने चर्चा कर हमारा हौसला बढ़ाया है ।
बता दें कि 23 वर्षीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से बैडमिंटन जगत को हैरान कर दिया है। खेल के अनुभवी दिग्गज मानते हैं कि लक्ष्य में वह संभावनाएं हैं जो उन्हें भविष्य में भारत के सबसे बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर सकती हैं।