हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव ने धामी सरकार पर बोला हमला, कहा- नकारात्मकता से भरी हुई लगती है भाजपा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 04:50 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अचानक से हरिद्वार पहुंच गए। दरअसल, मीरापुर उपचुनाव में प्रचार के लिए जा रहे अखिलेश यादव को विजिबिलिटी कम होने के चलते हरिद्वार में रुकना पड़ा। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धामी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें भाजपा सरकार नकारात्मकता से भरी हुई लगती है।  

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा शत प्रतिशत सीटें हार रही है। साथ ही उन्होंने अग्नि वीर योजना को फौज का सम्मान  कम करने वाली योजना बताते हुए युवाओं से अग्नि वीर योजना के खिलाफ वोट करने की अपील की है। 'बटोगे तो कटोगे' नारे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि इस नारे के खिलाफ पार्टी के भीतर ही आवाज उठने लगी है। उन्होंने कहा कि "इस तरह के नारे लगाने वाले लोगों को आप अपने प्रदेश में बुला लो।"

वहीं,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धामी सरकार पर बयान देते हुए कहा कि उन्हें भाजपा की सरकार पसंद नहीं है। साथ ही कहा कि उन्हें भाजपा सरकार नकारात्मकता से भरी हुई लगती है। इसके अतिरिक्त अखिलेश ने उत्तराखंड में विकास कार्य नहीं होने का आरोप भी भाजपा पर लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News