अखिलेश ने कई जगहों के नाम बदलने पर धामी सरकार पर कसा तंज, कहा-''उत्तराखंड का नाम अब उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए''

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 02:27 PM (IST)

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 15 स्थानों के नाम में बदलाव किया हैं। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें अखिलेश यादव ने धामी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'उत्तराखंड का नाम अब उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए'।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तराखंड सरकार द्वारा कई जगहों के नाम बदले जाने पर प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने  धामी सरकार का घेराव करते हुए कहा कि उत्तराखंड का नाम अब उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए। कहा कि इसके चलते उत्तराखंड से यूपी का नाम जोड़ दीजिए। वहीं, अखिलेश यादव के इस बयान पर उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सरकार ने कई जगहों के नाम बदलने की अहम घोषणा की है। साथ ही कहा कि इन स्थानों के नामों में परिवर्तन जनभावना और भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनुरूप किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News